Free Search Engine Submission

तकनिकी कोना

हिंदी ब्लॉग जगत में हमेशा नए ब्लॉगर को तकनिकी ज्ञान ना होने के कारण, वो अपना ब्लॉग सुयोजित ढंग से नहीं बना पाते हैं और कई पुराने ब्लॉगर्स भी तकनिकी ज्ञान कम होने के कारण अपने ब्लॉग को सही ढंग से नियंत्रित भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे चिठ्ठाकारों की मदद के लिए ही "ब्लॉग - चिठ्ठा" आज बुधवार (18 सितंबर, 2013) से एक नया कॉलम "तकनिकी कोना" पेश कर रहा है ताकि सभी ब्लॉगर्स को ये समस्या ना आयें, आशा है कि आपको हमारी ये कोशिश पसंद आएगी।  सादर …. आभार।। 

"ब्लॉग - चिठ्ठा" का सभी तकनिकी ब्लॉगर्स और जानकारों से सविनय निवेदन है कि अगर आपकी कोई ब्लॉग पोस्ट या लेख दूसरे ब्लॉगरों की मदद कर सकते हैं तो कृपया अपनी उस पोस्ट या लेख का यूआरएल एड्रेस और उसका विषय(सब्जेक्ट) "ब्लॉग - चिठ्ठा" को ईमेल, मैसेज और कमेंट के माध्यम से भेंजे, ताकि हम उस पोस्ट को "तकनिकी कोना" में शामिल कर सकें। आभार।।  


ब्लॉग की अलेक्सा रैंक 



Alexa के टूलबार से उपयोगी Extension अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करें।


1 comment:

ब्लॉग - चिठ्ठा हिंदी ब्लॉगों को सहेजने के लिए एक सार्थक प्रयास और मुहिम मात्र है। कृपया इस सार्थक मुहिम में अपना अतुलनीय योगदान अवश्य दें। आपका सहर्ष धन्यवाद।