Free Search Engine Submission

Saturday, March 1, 2014

"सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉग्स और चिट्ठे" की सूची में अपने ब्लॉग को शामिल करवाएँ।

आप सभी को ये जानकर हार्दिक ख़ुशी होगी कि "ब्लॉग - चिठ्ठा" "सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉग्स और चिट्ठे" की ये पहली सूची ( List ) 31 मार्च, 2013 को जारी करेगा।


इस सूची में शामिल होने के लिए आपके ब्लॉग या चिट्ठे में निम्नलिखित विशेषताएँ होनी चाहिए। 

  1. आपके ब्लॉग की एलेक्सा रैंक (Alexa Rank) कम से कम छः अंकों में होनी चाहिए यानि दस लाख से नीची होनी चाहिए। ( उदाहरण - जैसे "ब्लॉग - चिठ्ठा" की एलेक्सा रैंक (Alexa Rank) - 483,832 )
  2. आपके ब्लॉग की गूगल पेज रैंक (Google Page Rank) कम से कम 10 में से 1 होनी चाहिए। 
  3. "सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉग्स और चिट्ठे" की इस सूची में हिन्दी चर्चाकार ब्लॉगों को भी शामिल किया जाएगा लेकिन किसी ब्लॉग एग्रीगेटर या ब्लॉग संकलक को शामिल नहीं किया जाएगा।
  4. अगर आपके ब्लॉग के डोमेन ( Domain ) के अलावा उसके और भी सब - डोमेन ( Sub - Domain ) है तो कृपया इन सब कि जानकारी हमें अवश्य दे। 
  5. जो हिन्दी ब्लॉग सब - डोमेन ( Sub - Domain ) पर चल रहे है उन्हें इस सूची में उनके डोमेन ( Domain ) के अन्तर्गत शामिल किया जाएगा।

सभी हिन्दी ब्लॉगरों और चिट्ठाकारों से "ब्लॉग - चिठ्ठा" का सविनय निवेदन है कि - अगर आपका ब्लॉग निम्नलिखित शर्तों पर खरा उतरता है तो अपने ब्लॉग की जानकारी हमें कमेंट, मैसेज या ईमेल के माध्यम से 30 मार्च, 2013 तक अवश्य भेज दे ताकि हम उसे "सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉग्स और चिट्ठे" में शामिल कर सके।  सादर।।

इस सूची (List) के बारें अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे - blogchiththa@gmail.com